उत्तराखंड दौरे पर 16वें वित्त विभाग की टीम, कर बंटवारे पर चर्चा…

Finance Commission Meeting Today: 16वें वित्त आयोग की टीम इस दौरान उत्तराखंड दौरे पर है। उत्तराखंड दौरे के दौरान 16 वित्त आयोग की टीम ने राज्य सरकार के अधिकारियों से के साथ बैठक की। इस बैठक में आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में टैक्स वितरण राज्य की राजस्व मांग और विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

आयोग की टीम पहुंचेगी बद्री– केदार

बैठक के दौरान डॉक्टर पनगढ़िया के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार टैक्स व्यवस्था में केंद्र सरकार आयकर, कॉरपोरेट, टैक्स, सेस और सरचार्ज का संग्रह करती है, तो वही सीजीएसटी, पेट्रोल पर सेल्स टैक्स और आबकारी कर राज्य सरकार को दिया जाता है। केंद्र सरकार के द्वारा उक्त सभी करो का कुछ हिस्सा राज्य को दिया जाता है, जिसके लिए हर 5 साल में वित्त आयोग का गठन किया जाता है।

उत्तराखंड दौरे के दौरान 16 वित्त आयोग की टीम मंगलवार को बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम भी जाएगी जहां पर्यटन की संभावनाओं चुनौतियों पर बैठक की जाएगी, इसके बाद बुधवार को पर्यटन और व्यापार प्रतिनिधियों के साथ भी 16वें वित्त आयोग की टीम बैठक करेगी।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.