Fire Broke Out In Elloras Bakery: देहरादून में राजपुर रोड के एश्ले हॉल के पास मशहूर बेकरी (एलोरा) में शुक्रवार रात अचानक भयानक आग लग गई। बंद दुकान में अंदर से धुआं निकलते देख वहां से गुजर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई।
आग लगने का समय
कल रात करीब 12:30 बजे देहरादून की एलोरा बेकरी में अचानक आग लग गई । लोगों ने आग देखते ही तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन, अंधेरा होने के कारण दमकल कर्मियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। रातभर कड़ी मशक्कत करने के बाद सुबह तक आग पर आखिरकार काबू पाया गया ।
सारा सामान हुआ जलकर राख
एलोरा बेकरी के प्रबंधक महिपाल ने बताया कि आग लगने से बेकरी के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है, और आसपास की तीन से चार दुकानें भी प्रभावित हुई हैं।
फिलहाल, पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी में शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना जा रहा है।