Fire Incident at Home in Tehri: टिहरी जनपद से एक आवासीय भवन में देर रात अचानक आग लगने की खबर सामने आई है। हादसा इतना भीषण था कि ग्रामीणों को आग की लपटें दूर से ही दिखाई पड़ी। जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आवासीय भवन अचानक लगी आग
बृहस्पतिवार रात करीब 3 बजे टिहरी जनपद के कंसेरु गांव में तहसील मुख्यालय के पास एक आवासीय भवन अचानक आग लग गई। घटना के समय गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था, लेकिन जैसे ही आग की लपटें दिखाई दीं, ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक भवन के निचले हिस्से में बंधे 3 मवेशी आग की वजह से उठे धुएं की चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुके थे।
पीड़िता को हुआ भारी नुकसान
घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। नायब तहसीलदार ने बताया कि रात ऐना देवी के मकान में आग लगने से भवन को आंशिक क्षति पहुंची है, जबकि मवेशियों की मौत से पीड़िता को भारी नुकसान हुआ है।
आर्थिक सहायता की मांग
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित महिला को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। साथ ही, अभी तक आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।