अल्मोड़ा में घास के लुट्टों में लगी आग, फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा…

Fire Incident In Almora: उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में स्थित पिलखोली गांव में घास के लुट्टों में आग लग गई। घटना से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई ।

ग्रामीणों में अफरा-तफरी

उत्तराखंड में फायर सीजन आने में अभी समय है। लेकिन फिर भी दिन प्रतिदिन आग लगने की घटना सामने आ रही है । वहीं अल्मोड़ा में रविवार दोपहर पिलखोली गांव में घास के लुट्टों में आग लग गई, जो अचानक बहुत तेज़ी से फैल गई और विकराल रूप धारण कर लिया। इस घटना ने ग्रामीणों में अफरा-तफरी मचा दी। सूचना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीन घास के लुट्टे जलकर राख हो गए थे, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ। पास ही गोशाला और आवासीय भवन थे, फायर ब्रिगेड ने समय पर राहत कार्य शुरू किया जिससे और बड़ा नुकसान होने से बच गया।

फायर ब्रिगेड टीम

हालांकि, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है , लेकिन यह लापरवाही, कृषि मशीनरी की चिंगारी या प्राकृतिक कारणों से भी हो सकता था। यह घटना यह बताती है कि आग लगने से पहले और बाद में सावधानी रखना बहुत जरूरी है। आपको बता दें, फायर ब्रिगेड टीम में शामिल विभिन्न सदस्य जैसे एलएफएम (लीडिंग फायरमैन), एफएम (फायरमैन) और अन्य कर्मचारियों ने मिलकर इस आपातकालीन स्थिति से निपटने में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़े:  Terrorist Attack In Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर में 3 दिन में हुआ तीसरा आतंकी हमला, सेना–पुलिस नाके पर हमले में 2 जवान घायल, रियासी पर हमले करने वाले 1आतंकी का स्केच हुआ तैयार
Srishti
Srishti