वुशु में चमके उत्तराखंड के सितारे, राज्य को मिला पहला गोल्ड…

First Gold For Uttarakhand: उत्तराखंड के अचोम तपस ने वुशु में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों, कोच, और सपोर्टिंग स्टाफ को बधाई दी।

उत्तराखंड ने वुशु में जीता पहला गोल्ड मेडल

देहरादून में उत्तराखंड के खिलाड़ी अचोम तपस ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में वुशु के दाऊसु इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है। जबकि विशम कश्यप ने वुशु ताऊलू में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य मेडल अपने नाम किया। तो वहीं, नीरज जोशी ने वुशु सांडा, लविश कुमार ने वुशु सांडा, शुभम चौधरी ने वुशु सांडा में कांस्य पदक जीता और ये खिलाड़ी शुक्रवार यानी 31 जनवरी को रजत पदक के लिए फाइट करेंगे।

खेल मंत्री की बधाई

खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों की सफलता पर खुशी जताई और पूरी टीम को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि कोच और सपोर्टिंग स्टाफ की मेहनत भी इस उपलब्धि के लिए सराहनीय है। मंत्री ने उम्मीद जताई कि आने वाली स्पर्धाओं में उत्तराखंड की अन्य टीमें भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी और राज्य का नाम रोशन करेंगी।

जानें क्या है वुशु?

वुशु एक चाइनीज मार्शल आर्ट है, जिसमें तेज मूवमेंट, फुर्तीले प्रहार और मुकाबला शामिल होता है। इस खेल में शारीरिक और मानसिक संतुलन बहुत जरूरी होता है।

इस जीत के साथ उत्तराखंड की वुशु टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। यह राज्य के खेल इतिहास के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

ये भी पढ़े:  Uttarakhand Agniveer Recruitment : शुरू हुई अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया, 22 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन, जाने कैसे और कहा करें पंजीकरण |
Srishti
Srishti