Mairai Gaon Ki Baat- पहली जौनसारी फीचर फिल्म का प्रोमो और पोस्टर हुआ लॉन्च, सीएम धामी ने जनता से की फिल्म देखने की अपील

First Jaunsari Film Mairai Gaon Ki Baat Promo Launch: उत्तराखंड अपने सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है। राज्य सरकार हमेशा उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए तत्पर रहती है। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौनसारी भाषा में बनी पहली फीचर फिल्म “मैरै गांव की बाट” का प्रोमो और पोस्टर लांच किया। इस दौरान उन्होंने कहा राज्य सरकार क्षेत्रीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आंचलिक फिल्मों के निर्माण और प्रचार प्रसार के लिए पूरा सहयोग दे रही है।

जौनसारी फिल्म “मैरै गांव की बाट” का प्रोमो और पोस्टर लॉच का कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास में आयोजित किया गया था। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य गठन के बाद अब पहली बार जौनसारी फीचर फिल्म बनाई गई है। इस फिल्म के जरिए जौनसार की समृद्ध संस्कृति, विरासत, रीति–रिवाज को देखने और जानने का मौका मिलेगा। साथ ही उन्होंने जनता से फिल्म देखने की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार की तरफ से क्षेत्रीय बोली और भाषाओं में बनी फिल्मों के निर्माण और प्रचार–प्रसार में हर संभव मदद की जा रही है। आपको बता दें कि राज्य सरकार नई फिल्म नीति लेकर आई है। सरकार का मानना है कि हर क्षेत्र में उत्तराखंड के स्थानीय लोग आगे बढ़ सके।

सीएम धामी ने कहा कि सरकार हनोल मंदिर का मास्टर प्लान बना रही है, जिसके बाद से यह क्षेत्रीय तीर्थ स्थल तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के लिए बड़ा डेस्टिनेशन बनकर सामने आ रहा है। आपको बता दें कि सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भेंट के दौरान हनोल मंदिर की प्रतिकृति भेंट रूप दी थी। सीएम धामी ने अभिनेत्री प्रियंका, प्रस्तुतकर्ता के०एस० चौहान सहित पूरी टीम को पहली जौनसारी फिल्म “मैरै गांव की बाट” के लिए बधाई दी। साथ ही अभिनेता अभिनव चौहान को उनकी गढ़वाली फिल्म असगार के सुपरहिट होने की भी बधाई दी।

ये भी पढ़े:  सूचना विभाग के साथ पत्रकारों की हुई बैठक, पत्रकारों को किया प्रोत्साहित……

इस मौके पर कैबिनेट गणेश जोशी, पद्मश्री प्रेमचंद शर्मा, सचिव एचसी सेमवाल, कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, अपर सचिव अतर सिंह, मुख्य अभिनेता अभिनव चौहान और अभिनेत्री प्रियंका, निर्माता आयुष गोयल, प्रस्तुत कर्ता केएस चौहान, रतन सिंह रावत, जयपाल सिंह, अनिल दत्त, श्रीचंद शर्मा, भारत चौहान, प्रीतम तोमर, अनिल सिंह तोमर, रविंद्र चौहान, मतवार सिंह रावत, सुमित्रा चौहान, रीना चौहान, आकृति जोशी मधुबाला सिंह, काजल शाह, लता राय, गुड्डी चौहान, ममता तोमर, साक्षी रावत आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। फिल्म की परिकल्पना केएस चौहान ने की है, फिल्म के निर्देशक अनुज जोशी हैं।

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.