हरिद्वार जिले (Piran Kaliyar Sharif) में रुड़की के पास विश्व प्रसिद्ध मुस्लिम धर्मस्थल पिरान कलियर शरीफ में आजादी के बाद पहली बार तिरंगा लहराया गया। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने भारत माता की जय और मादरे वतन हिंदुस्तान जिंदाबाद जैसे देशभक्त के नारों के बीच तिरंगा लहराया।
ध्वजारोहण करने के बाद अपने संवाद में शम्स ने कहा कि मुझे बताया गया की आजादी के 75 वर्ष होने के बाद भी किसी दरगाह पर राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया था, जिस पर मैंने सोचा कि क्यों ना हम यह प्रथा शुरू करें और समाज को एक सकारात्मक संदेश दे। साथ ही उन्होंने कहा की मुझे पिरान कलियर में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए बेहद खुशी हो रही है। मैं भारत माता को नमन करता हूं और देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं।
पिरान कलियर 13वी सदी की है दरगाह | Piran Kaliyar Sharif
रुड़की से 7 किलोमीटर दूरी पर गंगा नहर के तट पर हरिद्वार (Piran Kaliyar Sharif) के पास कलियर गांव में यह भारत में मुसलमान के लिए सबसे प्रतिशत तीर्थ स्थलों में से एक है और यहां हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के द्वारा समान रूप से पूजा जाता है। आपको बता दें की Piran Kaliyar Sharif चिश्ती संप्रदाय के सूफी संत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर कल्यारी के 13वीं सदी की दरगाह है। उन्हें सरकार साबिर पाक और साबिर कलियरी के नाम से भी जाना जाता है।
यह भी पढ़े |
हल्द्वानी में 28 जनवरी को निकलेगी स्वाभिमान रैली, बुद्ध पार्क से रैली की होगी शुरुआत |