उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा शुरू होते ही अब तक 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। बाबा केदार के (Foreign Pilgrims in Kedarnath) दर्शन करने जापान के उका मोटो भी धाम पहुंचे हैं।
केदारनाथ में बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ (Foreign Pilgrims in Kedarnath)
एक तरफ देश के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं तो वहीं विदेशी नागरिक भी केदार बाबा के दर्शन करना चाहते हैं। इस बार केदार बाबा के दर्शन के लिए जापान के ऊका मोटो धाम पहुंचे हैं। वे यह दर्शन पाकर खुद को धन्य मान रहे हैं।
जापान के ऊका मोटो भी पहुंचे बाबा केदार के दर्शन करने (Foreign Pilgrims in Kedarnath)
आपको बता दे की ऊका मोटो जापान के नागरिक हैं और फिलहाल वह गुरुग्राम, हरियाणा में ऑटोमोबाइल कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने केदारनाथ को एक पवित्र स्थान माना है और वहां जाकर अपने मन की शांति पाई है। केदारनाथ में दर्शन कर उन्हें एक अलग सी अनुभूति प्राप्त हुई है। ऊका मोटो ने बताया कि वह रविवार के दिन गुरुग्राम के सड़क मार्ग से सोनप्रयाग पहुंचे थे, इसके बाद वह पैदल मार्ग से 16 किलोमीटर चलकर धाम पहुंचे।
विदेशियों द्वारा प्रशासन की तारीफ (Foreign Pilgrims in Kedarnath)
उन्होंने यह भी बताया कि कई सालों से वह केदारनाथ धाम के दर्शन करना चाहते थे, जो कि अब पूरा हो गया है। इसी के साथ उन्होंने उत्तराखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन के साथ पुलिस व्यवस्थाओं की खूब प्रशंसा की। उनका कहना है कि ऐसी कठिन परिस्थितियों वाले केदारनाथ धाम में भी यात्रियों के लिए अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं। पूरे देश- विदेश से श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर पहुंच रहे हैं और यहां कई घंटे बैठकर ध्यान लगा रहे हैं। Foreign Pilgrims in Kedarnath
यह भी पढ़ें
देहरादून का अधिकतम तापमान हुआ 40 डिग्री के पार, लोगों का हुआ बुरा हाल