Forest Fire In Bageshwar: रविवार देर शाम बागेश्वर के कठपुड़ियाछीना जंगल में कुछ विद्रोहियों ने जंगल में आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने जंगल को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद तुरंत आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
अराजक तत्वों ने लगाई आग
आपको बता दें, हर साल 15 फरवरी से 15 जून तक जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसे फायर सीजन कहा जाता है। इस बार भी आग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। बीते शनिवार को बारिश होने के कारण आग की कोई घटना सामने नहीं आई लेकिन रविवार की शाम से ही बागेश्वर रेंज के कठपुड़ियाछीना के जंगलों में आग धधकने की घटना सामने आई।
वन विभाग की कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी डीएफओ ध्रुव मर्तोलिया ने आग बुझाने के लिए वन कर्मियों को तुरंत मौके पर भेज दिया। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे सतर्क रहें और जंगलों में आग लगाने से बचें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।