राज्य मे नहीं थम रहा ठगों का जाल, सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 7 लाख

Fraud Case In Dehradun: उत्तराखंड सचिवालय में नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति को सात लाख से अधिक का ठगा जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है।

सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 7 लाख

  1. सचिवालय में नौकरी दिलाने का जाल: 22 सितंबर को पीड़िता के पति, राहुल सिंह, ने थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि प्रीतम सिंह नेगी और मुकेश सती ने मिलकर उसकी पत्नी को सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 7 लाख 35 हजार रुपये ठग लिए और उसे व्हाट्सएप पर एक फर्जी नियुक्ति पत्र भेजा।
  2. पुलिस कार्रवाई: तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी सर्वेश पंवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी प्रीतम को सिमली से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुकेश सती के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
  3. सतर्कता की सलाह: पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे नौकरी के लिए किसी भी व्यक्ति या संस्था को पैसे देने से पहले उसकी वैधता और सत्यता की जांच करें।

इस मामले ने ठगी के बढ़ते मामलों की ओर ध्यान आकर्षित किया है, और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है।

यह भी पढ़े |

 चार धाम यात्रा के दौरान सामने आए 2 फर्जी पंजीकरण के मामले, आधिकारिक साइट से पंजीकरण की जनता से अपील

ये भी पढ़े:  NH Blocks Due To Landslide : भूस्खलन के चलते बंद हुआ बद्रीनाथ–ऋषिकेश हाईवे, 6 घंटे लगा लंबाजाम
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.