अग्निवीर भर्ती से पहले उत्तराखंड सरकार देगी युवाओं को फ्री ट्रेनिंग, खेल विभाग ने तैयार की SOP…

Free Agniveer Training in Uttarakhand : उत्तराखंड सरकार ने सेना में जाने वाले युवाओं के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर खेल विभाग ने “अग्निवीर भर्ती पूर्व प्रशिक्षण” के लिए SOP तैयार कर ली है। इसके तहत राज्य के सभी जिलों में युवाओं को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे भर्ती प्रक्रिया में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

आपको बता दें, खेल विभाग के अनुसार, प्रशिक्षण के लिए केवल वही अभ्यर्थी पात्र होंगे जो उत्तराखंड के मूल निवासी हैं या राज्य के किसी संस्थान में पढ़ रहे या कार्यरत हैं। उम्मीदवारों के पास हाईस्कूल परीक्षा में कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए और प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत से अधिक अंक आवश्यक हैं। साथ ही अभ्यर्थी की आयु 16 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

इच्छुक युवक-युवतियों को जिला खेल कार्यालय या जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के समय स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को स्पोर्ट्स ड्रेस टी-शर्ट, नेकर, स्पोर्ट्स शूज और मौजे पहनकर आना होगा। साथ ही शरीर पर टैटू या कोई स्थायी अप्राकृतिक निशान नहीं होना चाहिए।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड की सैन्य परंपरा बेहद गौरवपूर्ण रही है और लगभग हर परिवार से कोई न कोई सदस्य सेना में सेवा करता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने यह पहल की है, जिससे राज्य के युवा न केवल देशसेवा के लिए तैयार हों बल्कि सेवाकाल के बाद उन्हें सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ भी मिल सके।

Srishti
Srishti