Free Bus Service for women on Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन के त्योहार पर सीएम धामी के द्वारा एक बार फिर महिलाओं को तोहफा दिया गया है। महिलाएं रक्षाबंधन के दिन रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। सीएम धामी के द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद परिवहन विभाग ने महिलाओं के लिए निशुल्क की यात्रा के आदेश जारी कर दिए हैं।
हर साल की तरह ही धामी सरकार के द्वारा रक्षाबंधन पर राज्य की सभी महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सौगात दी गई है। 9 अगस्त को सभी महिलाएं उत्तराखंड की रोडवेज बसों में फ्री में यात्रा कर सकेंगे। उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालक पवन मेहरा ने की जानकारी देते हुए बताया कि यह फ्री की सुविधा केवल रोडवेज की सामान्य बस सेवाओं पर लागू की जाएगी।
महिलाओं को इसमें फ्री सफर दिया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि मुफ्त यात्रा के लिए किसी भी तरह के कागजी प्रक्रिया की जरूरत नहीं होगी। धामी सरकार के द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार अगर कोई बस उत्तराखंड से होकर उत्तर प्रदेश के किसी हिस्से से गुजरती है और वह बस उत्तराखंड परिवहन के द्वारा संचालित की जा रही है तो उसमें भी महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी साथ ही राज्य के अंदर भी सभी बहनों की यात्रा निशुल्क रहेगी।

