Gangotri Dham : महाशिवरात्रि के चलते रोजाना गंगोत्री धाम पहुंच रहे 20–25 भक्त, भक्ति के आगे हरी बर्फबारी |

उत्तराखंड (Gangotri Dham) में लगातार बर्फबारी जारी है तो वहीं आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इसके लिए शिव भक्त गंगाजल भरने के लिए गंगोत्री धाम पहुंच रहे हैं। गंगोत्री धाम में रोजाना 20–25 शिव भक्त गंगाजल भरने के लिए डाक कावड़ लेकर अलग-अलग प्रदेशों से पहुंच रहे हैं। गंगोत्री धाम में हो रही इतनी बर्फबारी के बावजूद डाक कावड़ लेकर जा रहे शिव भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है।

कावड़ियों के गंगोत्री धाम पहुंचने पर तीर्थपुरोहित का कहना है कि रोजाना उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली सहित कई राज्यों से शिव भक्त गंगोत्री धाम पहुंच रहे हैं, यहां पर विशेष पूजा अर्चना कर कावड़िये अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं। Gangotri Dham

मां मुखबा के दर्शन कर लौट रहे कुछ कावड़िए | Gangotri Dham

गंगोत्री धाम से लेकर जा रहे गंगाजल से ही कावड़िया महाशिवरात्रि पर अपने घरों में जलाभिषेक करेंगे। आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों से पहाड़ों में लगातार बर्फबारी हो रही है, लगातार बर्फबारी के बावजूद शिव भक्तों का उत्साह बरकरार है। ठंड के चलते जो कावड़िए गंगोत्री नहीं पहुंच पा रहे हैं, वह धारली से ही जल भरकर मुखवा में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास के दर्शन कर अपने घरों को रवाना हो रहे हैं। Gangotri Dham

यह भी पढ़े |

AIIMS Rishikesh की नई उपलब्धि, ड्रोन द्वारा खून सिर्फ 33 मिनट में नई टिहरी पहुंचाया गया ।

ये भी पढ़े:  CBI Arrest Assistant Engineer : उत्तराखंड में 1 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार हुआ सहायक अभियंता, सीबीआई ने प्रेस रिलीज कर दी जानकारी
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.