सीएम धामी (Glorious Years of Dhami Govt.) ने आज अपने कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे होने के अवसर पर गोष्टी के आयोजन में भाग लिया जहां उन्होंने शहीद भगत सिंह, सुखदेव सिंह और राजगुरु को उनके शहीद दिवस पर याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
जानिए क्या मुख्य कार्य किए गए (Glorious Years of Dhami Govt.)
सीएम धामी ने मात्र शक्ति वंदन समारोह में महिलाओं के द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लेने पर सभी महिलाओं का आभार जताया। साथ ही सीएम धामी ने बीते 2 साल में सरकार के द्वारा किए गए मुख्य कार्य जैसे- ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, दंगाइयों पर सख्त कानून, सरकारी और निजी सम्पत्ति के नुकसान की वसूली दंगाइयों से ही होगी, चारधाम को सरल बनाए जाने, महा लक्ष्मी किट, लखपति दीदी योजना, यूसीसी विधेयक, नकल विरोधी कानून जैसी उपलब्धियां गिनवाई।
जिसके बाद सीएम धामी ने आगामी लोक सभा चुनाव के बारे में बताते हुए कहा कि इस बार हमे 2019 के रिकॉर्ड को तोड़ना है और इस वर्ष बीजेपी हर लोक सभा सीट से 5 लाख मतों से विजई बनेगी। Glorious Years of Dhami Govt.
यह भी पढ़ें
होली के त्यौहार में मौसम रहेगा साफ, 26 मार्च को मौसम रहेगा शुष्क