नए साल से नई ग्रीन सेस होगा लागू, जाने किन वाहन पर कितना चुकना होगा शुल्क….

Green CESS Will Be Implemented From New Year : नए साल के मौके पर उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। नए साल से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर अलग-अलग श्रेणियां में 80 से ₹700 तक का ग्रीन सेस लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा गुरुवार को परिवहन विभाग को इस व्यवस्था को जल्दी लागू करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं।

आपको बता दे कि बीते 2 वर्षों से ग्रीन सेस योजना लागू नहीं की गई है जिस पर सीएम धामी ने परिवहन अधिकारियों पर कड़ी नाराज की जाएगी। वही परिवहन अधिकारियों के द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि नई सेस योजना को 1 जनवरी से लागू कर दिया जाए।

ग्रीन सेस से किन्हें रहेगी छूट

दूसरे राज्यों के दो पहिया वाहन, केंद्र-राज्य सरकार, दूसरे प्रदेशों के सरकारी वाहन, ट्रैक्टर, ट्रैलर, रोड
रोलर, कंबाइन हार्वेस्टर पर ग्रीन सेस लागू नहीं होगा। इसके साथ ही शव वाहन, एंबुलेंस, फायर टेंडर,
और सेना के वाहन भी ग्रीन सेस से मुक्त रहेंगे। विद्युत बैटरी, सोलर, हाईब्रिड और सीएनजी से चलने
वाले वाहनों को भी ग्रीन सेस में छूट मिलेगी।

किस गाड़ी पर कितना देना होगा ग्रीन सेस

  • भारी वाहनों पर एक्सेल के अनुसार 450 से 700 रुपये तक ग्रीन सेस लगेगा, जबकि भारी निर्माण उपकरण वाहनों से 250 रुपये वसूले जाएंगे।
  • 7.5 से 8.5 टन के वाहनों से 250 रुपये, 3 से 7.5 टन तक के हल्के माल वाहनों से 20 रुपये और तीन टन तक की डिलीवरी वैन से 80 रुपये लिए जाएंगे।
  • 2 सीट से अधिक की बसों पर 40 रुपये और मोटर कैब, मैक्सी कैब और पैसेंजर कार पर 80 रुपये ग्रीन सेस तय किया गया है।
  • एक बार दिया गया शुल्क पूरे दिन के लिए मान्य होगा। 20 गुना शुल्क पर तीन माह और 60 गुना शुल्क पर एक वर्ष की छूट मिलेगी।
    Srishti
    Srishti