Guest Teachers Salary : गर्मी की छुट्टियों का भी मिलेगा मानदेय अतिथि शिक्षकों से जुड़ा 15 फरवरी का निर्देश हुआ रद्द |

शिक्षा निदेशक (Guest Teachers Salary) महावीर सिंह बिष्ट ने रुद्रप्रयाग की अतिथि शिक्षकों को दिए जाने वाले गर्मियों की छुट्टी की अवधि के मानदेय दिए जाने की जानकारी देते हुए बताएं की मानदेय संबंधी अपने 15 फरवरी 2024 के निर्देश को रद्द कर दिया गया है। शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने 15 फरवरी 2024 को मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग को निर्देश जारी किया था कि शिक्षण कार्य के लिए रखे गया विद्यार्थियों को कार्य करने की अवधि का ही मानदेय दिया जाएगा।

शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने 20 फरवरी 2024 को आदेश जारी कर अपने 15 फरवरी 2024 का आदेश को रद्द किया है।15 फरवरी के निर्देश में कहा गया है कि यदि जिले में अतिथि शिक्षक सामान्य शिक्षक के दिनों में नदारत रहते हैं तो उन्हें गर्मियों की छुट्टी का मानदेय छोड़ते हुए अन्य महीना के मानदेय का भुगतान किया जा सकता है इस निर्देश से इस जिले में अतिथि शिक्षकों का गर्मी की छुट्टी का मानदेय रूप का गया था। Guest Teachers Salary

2015 से कम मानदेय पर कार्यरत है अतिथि शिक्षक | Guest Teachers Salary

अतिथि शिक्षकों की सर्दी और गर्मियों की छुट्टी के मानदेय के बारे में बताते हुए अतिथि शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री दौलत जगूड़ी ने कहा कि अतिथि शिक्षकों को सर्दी और गर्मियों की छुट्टी की अवधि का शुरू से ही मानदेय मिलता रहा है। रुद्रप्रयाग जिले में सर्दी और गर्मियों की अवधि के मानदेय को लेकर समस्या बनी थी, अब इस समस्या का निपटारा कर दिया गया है। संगठन के प्रांतीय महामंत्री ने कहा कि अतिथि शिक्षक साल 2015 से ही बहुत कम मानदेय पर कार्य करते रहे हैं।

ये भी पढ़े:  Cancer Hospital Under Ayushman Scheme : आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए खुश खबरी, कैंसर अस्पताल में आरक्षित होंगे 25 प्रतिशत बेड |

अतिथि शिक्षकों के नियुक्ति संबंधी शासनादेश में सर्दी और गर्मी छुट्टी के अवधि के मानदेय काटने का निर्देश नहीं दिया गया है। लेकिन रुद्रप्रयाग और पौड़ी के कुछ विकासखंड में अतिथि शिक्षकों को गर्मियों की छुट्टी के अवधि का वेतन नहीं दिया जा रहा था। जबकि बाकी अन्य जनपदों में सभी अतिथि शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवधि का वेतन दिया जाता था। आपको बता दें कि शिक्षण कार्य के अलावा अतिथि शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्य भी करते हैं। Guest Teachers Salary

यह भी पढ़े |

उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में हो रही पानी की किल्लत, 8 टैंकर बुझा रहे 8 हजार लोगो की प्यास |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.