Haldwani Breaking News: 4 लाख का कर्ज चुकाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग से किया संपर्क, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी में ज्वेलर्स से पैसे मांगने को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे (Haldwani Breaking News) को पुलिस ने किया गिरफ्तार। सोशल मीडिया के जरिए किया गया था संपर्क।

फेसबुक द्वारा किया गया संपर्क (Haldwani Breaking News)

उत्तराखंड में हल्द्वानी के एक युवक के एलबी गैंग के संपर्क में आने की खबर सामने आ रही है। आपको बता दे हल्द्वानी के नागेंद्र नामक एक युवक ने अपना चार लाख रुपए का कर्ज चुकाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य को फेसबुक द्वारा खोजा जिसके बाद पैसे मांगने की साजिश रची गई।

4 लाख के कर्ज के चलते रची साजिश (Haldwani Breaking News)

जानकारी के अनुसार नागेंद्र चौहान नामक युवक हल्द्वानी में एक साइबर कैफे और ऑनलाइन बस- ट्रेन के टिकट बुकिंग का काम करता था। कालाढूंगी रोड पर नागेंद्र की एक दुकान थी। व्यापार के चलते नागेंद्र पर ₹4 लाख का कर्ज था जिसे चुकाने के लिए कर्जदार उसके पीछे पड़ गए थे। इसी बीच उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के फेसबुक के जरिए लॉरेंस बिश्नोई के एक गुर्गे से हुई।


नगेंद्र ने उसे अपने चार लाख के कर्ज का जिक्र किया। गुर्गे ने कहा कि बिश्नोई गैंग उसे कर्ज से मुक्त कर सकता है जिसके लिए उसे हल्द्वानी के सभी धन्नासेठों की एक लिस्ट बनाकर उनके मोबाइल नंबर देने होंगे। इसके बाद नागेंद्र का सोनू नामक लड़के से संपर्क कराया गया जिसने ज्वेलर्स को व्हाट्सएप कॉल कर धमकी दी।

पुलिस ने समझी मामले की गंभीरता (Haldwani Breaking News)

पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को कब्जे में लिया जिसकी जांच की जाएगी। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा यह मामला गंभीरता से लिया गया। आरोपी की छानबीन करने के बाद हल्द्वानी पुलिस ने पंजाब पुलिस को सूचित कर कॉल पर धमकी देने वाले आरोपी सोनू को समन्वय बैठाकर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को कब्जे में लिया जिसकी जांच की जाएगी। पंजाब पुलिस द्वारा सोनू को गिरफ्तार किया गया जिसके दौरान उसके पास कई अवैध पिस्तौल मिली। Haldwani Breaking News

ये भी पढ़े:  CDSCO के द्वारा 53 दवाएं टेस्ट में हुई फेल, पैरासिटामोल समेत डायबिटीज दावा भी शामिल, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें

मानसून में अब आएगी तेजी, कुमाऊं जिले में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.