Haldwani Powercut: हल्द्वानी के कुछ इलाकों में 40 घंटे तक बिजली रही बंद, लोगों द्वारा ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, हल्द्वानी में भीषण गर्मी के चलते (Haldwani Powercut) लोगों द्वारा बिजली सप्लाई के विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। हल्द्वानी के चौधरी कॉलोनी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में करीब 40 घंटे बाद बिजली सप्लाई दुरुस्त हुई।

ट्रांसफार्मर जलने के कारण गायब रही बिजली (Haldwani Powercut)

उत्तराखंड के हल्द्वानी में गौजाजाली स्थित हिमालय स्कूल के पास सोमवार देर रात ट्रांसफार्मर के फूकने से बिजली चली गई थी। नया ट्रांसफार्मर मंगलवार दोपहर तक ऊर्जा निगम के कर्मचारियों द्वारा लगाया गया। मगर कुछ देर बाद ही गड़बड़ी के कारण इस इलाके की बिजली फिर से चली गई। इसके बाद सीधा रात 11:00 बजे बिजली आई मगर कुछ देर बाद वह फिर से चली गई। आजकल भीषण गर्मी के इस मौसम में सभी लोगों ने पूरी रात बिना बिजली पंखे के गुजारी।

विभाग का घेराव करने के बाद शुरू की गई बिजली (Haldwani Powercut)

गर्मी से बेहाल नाराज लोगों ने बुधवार के दिन मौके पर पहुंचकर ऊर्जा निगम के एसडीओ और जेई का घेराव किया। इसके साथ-साथ लोगों ने विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद दोपहर में बिजली सप्लाई शुरू की गई। उस क्षेत्र में पहले जो ट्रांसफार्मर लगाया गया था वह कुछ देर बाद ही फुंक गया।
इसके बाद स्थानीय लोगों के आवाज उठाने पर 250 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया। जानकारी के अनुसार ओवरलोडिंग की वजह से नया ट्रांसफार्मर भी खराब हो गया था। यह समस्या का समाधान करके दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया गया। आजकल गर्मी के चलते कई क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है। Haldwani Powercut

ये भी पढ़े:  फ़ेडरल रिज़र्व की कठिन लड़ाई: चुनावी वर्ष की चुनौतियों और बाज़ार संरेखण से निपटना

यह भी पढ़ें

30 मई को क्यूं मनाया जाता है ‘Hindi Journalism Day’, क्यूं 1 साल के अंदर ही बंद करना पड़ा था “उदन्त मार्तण्ड”

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.