Haridwar Chemical Factory Fire Incident: हरिद्वार के इब्राहिमपुर गांव में एक कैमिकल फैक्टरी में अचानक भीषण आग लग गई। घटना से आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस विभाग की टीम ।
केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में रविवार रात 9 बजे गणपति केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कल रात एक टैंकर केमिकल लेकर केमिकल गोदाम पहुंचा था लेकिन उसमें अचानक आग लगने से पूरे फैक्ट्री में आग फैल गई। देखते ही देखते आग ने इतना भयानक रूप ले लिया कि आग की लपटें दूर आसमान तक नजर आई।
आपको बता दें, घटना से आस पास के लोगों में हड़कम मच गया। जिसके बाद लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। जानकारी के अनुसार जब आग लगी, उस समय कई मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। इनमें से एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया।
कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 9 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में केमिकल होने से आग बुझाने में दिक्कत आई। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अंदर अब भी खतरा बना है। फैक्ट्री में फंसे एक कर्मचारी जो झुलस गया था उसे दमकल कर्मियों द्वारा बाहर निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
आग लगने के कारण की जांच जारी
पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त फैक्टरी में पांच लोग मौजूद थे, जिनमें से तीन अब भी लापता हैं और फैक्टरी में रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। तो वहीं फैक्टरी के अंदर बने शौचालय से एक युवक का शव बरामद हुआ है, जबकि अस्पताल में भर्ती दूसरे व्यक्ति की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में तीन कर्मचारी अभी भी लापता हैं। इस हादसे में लाखों का नुकसान हुआ है। आपको बतादें, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही, फैक्टरी में रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।