Haridwar Fire Update: पंखे बनाने वाली फैक्टरी में देर रात लगी भीषण आग, 20 से ज्यादा कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान

सोमवार देर रात करीब 10 बजे सिडकुल थाना (Haridwar Fire Update) क्षेत्र में एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान।

दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत पहुंची मौके पर (Haridwar Fire Update)

देर रात पंखे और पुर्जे बनाने वाली कंपनी केकेजी में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक भयानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की तेज लपटे उठती देखकर कर्मचारियों में भगदड़ मच गई और 20 से ज्यादा कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। जिसके तुरंत बाद पुलिस कंट्रोल रूम और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की 7 से भी ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची।

आग लगने के कारण का अबतक नहीं चला पता (Haridwar Fire Update)

दमकल कर्मचारी कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके। सीएफओ अभिनव त्यागी द्वारा जानकारी दी गई की आग ने काफी विकराल रूप धारण कर लिया था। आग लगने से कंपनी को नुकसान पहुंचा है, मगर किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। रात 11:30 बजे तक दमकल कर्मी आग पर काफी काबू पा चुके थे। आपको बतादें की फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। Haridwar Fire Update

यह भी पढ़ें

सोनप्रयाग में यात्रियों द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ी गई, पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने, वीडियो हुई वायरल