Haridwar Robbers Arrested: हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम डकैती मामले में 1 और गिरफ्तारी, लगातार बदल रहा था ठिकाने

Haridwar Robbers Arrested: हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम डकैती मामले में 1 और गिरफ्तारी, लगातार बदल रहा था ठिकाने: हरिद्वार पुलिस ने ज्वेलर शोरूम में हुई डकैती करने वाले आरोपियों पर पंजा कसते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें की 18 जून को हरिद्वार में श्री बालाजी ज्वेलर्स की दुकान में डकैती में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कमल ज्वेलरी शोरूम में बंदूक के बल पर दुकान में लूटने का प्रयास करने वाले अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।

ज्वेलरी शोरूम डकैती मामले में 1 और गिरफ्तारी | Haridwar Robbers Arrested

आपको बता दें कि हरिद्वार पुलिस के द्वारा श्री बालाजी ज्वेलर्स में डकैती मामले में आरोपी के दूसरे साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है कमल ज्वेलरी शोरूम के मालिक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हथियारों के बल पर कुछ बदमाशों ने उनके शोरूम में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया था। प्रयास सफल नहीं होने पर उन्होंने मलिक को तमंचे के बाढ़ से घायल किया और फरार हो गए थे इसके साथ ही आरोपियों ने भागते हुए हवाई फायर किया था।

लगातार बदल रहा था ठिकाने | Haridwar Robbers Arrested

कमल शोरूम में हुई डकैती का मामला लगभग 2 महीने पुराना है जिसमें पुलिस ने पुलिस के द्वारा डकैती में शामिल तीन आरोपी जिनका नाम मोहित, पिल्लू और पिंटू बताया जा रहा है, को पहले ही गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया गया था। लेकिन इनमें से एक आरोपी संजय गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। ताजा मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार पुलिस ने आरोपी संजय को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संजय पूर्व में मुजफ्फरनगर, देहरादून और हरिद्वार में कई आपराधिक मुकदमोनों में लिप्त है, जिसके ऊपर कई मुकदमे भी दर्ज है। Haridwar Robbers Arrested

ये भी पढ़े:  Causes Of Lung Cancer : देश में बढ़ता लंग कैंसर का दर, 100 व्यक्ति प्रति 1 लाख हुआ पार, जाने लक्षण, कारण और उपचार

यह भी पढ़े |

देहरादून से हरिद्वार के बीच बनने जा रहा डबल रेलवे ट्रैक, 11 स्टेशनों पर चल रहा काम, नए बजट में किया गया शामिल…………

हरिद्वार में 6 दिन बंद रहेंगे सभी शिक्षा केंद्र, जाने क्या है स्कूल बंद करने का………

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.