Haridwar Update: डॉ. अंबेडकर का झंडा उतारकर भगवा लहराने पर हुआ बवाल, ग्रामीणों में दिखा आक्रोश

हरिद्वार में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर (Haridwar Update) का झंडा उतारकर भगवा झंडा लगाने पर ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि टावर से झंडा उतारने के बाद उसे खंडित कर जलाया गया है।

डॉ आंबेडकर का झंडा जलाने का आरोप (Haridwar Update)

सिडकुल क्षेत्र के आन्नेकी गांव में टावर पर लगा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर का झंडा उतार कर भगवा झंडा लगाने पर ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि टावर से झंडा उतारने के बाद उसे खंडित कर जलाया गया था। इसके बाद राजपाल और ईश्वर चंद्र निवासीगण आन्नेकी ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की है।

पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज (Haridwar Update)

इस मामले के बाद नाराज गांव वाले भीम आर्मी कार्यकर्ता के साथ ग्रामीण ट्रैक्टर– ट्राली में सिडकुल थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए उन्हें शांत रहने को कहा। आपको बता दें कि एसएसपी ने जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। साथ ही पुलिस की नजरे गांव पर बनी हुई हैं।

पुलिस ने जल्दी ही आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। एसएसपी ने कहा कि माहौल खराब करने का प्रयास वह सफल नहीं होने देंगे। Haridwar Update

यह भी पढ़ें

2 मई को होंगे पिथौरागढ़ और देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रवेश, कक्षा 6 के लिए विभिन्न तिथियों में होंगे ट्रायल

ये भी पढ़े:  Aastha Special Train : आस्था स्पेशल ट्रेन को पूर्व सीएम ने दिखाई हरी झंडी, देहरादून से अयोध्या के लिए 1074 लोग |
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.