Haridwar Wanted Criminals Arrested: पिछले 23 साल से हरिद्वार से फरार दो इनामी अपराधी किए गए कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार। पुलिस को थी लंबे समय से इन अपराधियों की तलाश।
23 साल से थी तलाश
आपको बता दें, 23 वर्ष पहले हरिद्वार से दो बड़े आरोपी फरार हो गए थे, जिन पर पुलिस द्वारा 5000 रुपए का इनाम रखा गया था। नगर पुलिस अधीक्षक की जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त 2002 को शहर कोतवाली प्रभारी रहे गिरीश चंद्र शर्मा द्वारा गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं से उठाईगिरी और टप्पेबाजी करने वाले गैंग पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा उस समय पूरे गैंग को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, मगर जमानत के समय जेल से छूटने के बाद आरोपी फरार हो गए थे।
पुलिस को मिली शाबाशी
फरार होने के बाद पुलिस लगातार इन अपराधियों की तलाश करती रही साथ ही, इन दोनों पर इनाम भी रखा गया था। आपको बता दे, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा इनामी अपराधियों को धर दबोचने के आदेश दिए गए थे। पुलिस की टीम द्वारा यह दोनों अपराधी गोंडा यूपी से धर दबोचे गए। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद इन्हें कोर्ट के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया है। एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को शाबाशी दी गई।