Haryana Tourist Car Accident Near Asharodhi: रविवार की रात देहरादून में एक भीषण हादसा हो गया जिसमें चार दोस्तों की मौत हो गई। आशारोड़ी के पास हुए इस हादसे में एक सीमेंट के ट्रक द्वारा कार को पीछे से टक्कर मारी गई। हादसे के शिकार सभी लोग हरियाणा के बताए गए।
4 दोस्तों की मौके पर मौत
आपको बता दे, हरियाणा से देहरादून आ रहे चार दोस्त रविवार की रात एक बड़े हादसे का शिकार बने। यह चारों दोस्त हरियाणा के रहने वाले हैं जो देहरादून मसूरी घूमने आ रहे थे। जानकारी के अनुसार, शनिवार के दिन हादसे में शिकार हुए अंकुश ने सेकंड हैंड गाड़ी खरीदी थी, जिसके बाद उन सभी दोस्तों ने देहरादून घूमने का प्लान बनाया।
हादसे में मौजूद पांचवें दोस्त को गंभीर रूप से घायल बताया गया है साथ ही, उसके परिवार वाले उसे सोनीपत ले गए हैं।
सीमेंट का ट्रक बना काल
यह भीषण हादसा आशारोड़ी के पास एक सीमेंट के ट्रक द्वारा हुआ। आपको बता दे, सीमेंट के ट्रक द्वारा गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी गई इसके कुछ ही देर बाद पांच में से चार दोस्तों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

