Heavy Rain Alert: उत्तराखंड में अगले 48 घंटे का रेड अलर्ट जारी, मौसम लगातार दिखा रहा तब्दीली, बरतें सावधनी…..

उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून (Heavy Rain Alert) के साथ कई जिलों में होगी तेज बारिश। मौसम विभाग द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में सतर्कता बरताने का सुझाव।

2 दिन तक रहेगा भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert)

उत्तराखंड राज्य में इस साल मानसून हर दिन अपना कहर बरपा रहा है। देहरादून शहर में सुबह से ही भारी बारिश देखी जा रही है, जिसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तेज बारिश के समय विभाग द्वारा सभी लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।
आपको बता दे मौसम विभाग द्वारा 15 सितंबर तक मानसून पूर्वानुमान जारी किया गया है। ऐसे में उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।

गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक भारी बारिश (Heavy Rain Alert)

गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में भी 12 से लेकर 13 सितंबर तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कई संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने की संभावना को देखते हुए 2 दिन का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है, जिसके साथ नालों और नदियों में उफान आ सकता है। प्रशासन द्वारा लोगों को ऐसे मौसम में सतर्कता बरतने की अपील की गई है। (Heavy Rain Alert)

ये भी पढ़े:  Traffic Diverted Due To Muharram : देहरादून में कई जगह मोहर्रम जुलूस, यातायात प्लान देख निकले घर से, जाम से रहें दूर

यह भी पढ़ें

रुद्रप्रयाग जिले में हुआ 1 बड़ा सड़क हादसा, 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी गाड़ी, 7 लोग……..

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.