Heavy Rain Alert In Uttarakhand : उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक बारिश का कहर देखने को मिल रहा है।
भारी बारिश की चेतावनी
आपको बता दें, मौसम विभाग ने 23 अप्रैल के लिए 6 जिलों भारी बारिश की चेतावनी दी है। IMD के अनुसार, देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग के अनुसार लगातार बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं बढ़ सकती हैं। ऐसे में विभाग ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते अब तक 126 सड़कें बंद हो चुकी हैं। लैंडस्लाइड की वजह से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। लोक निर्माण विभाग की टीमें सड़कों को बहाल करने के लिए लगातार काम कर रही हैं।
प्रशासन अलर्ट मोड में
प्रशासन ने सभी जिला अधिकारियों को सतर्क रहने और आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा कर रहे लोगों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

