Heavy Rain Alert In Uttarakhand : उत्तराखंड में लगातार चल रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते मौसम विभाग ने सोमवार को भी राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 18 अगस्त को एक बार फिर सुबह से ही उत्तराखंड का मौसम बिगड़ा हुआ है और सुबह से ही लगातार बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने राज्य के 4 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। जिसमें पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं राज्य के अन्य जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। विभाग के अनुसार खराब मौसम प्रदेशभर में 19 अगस्त को भी जारी रह सकता है।
इसके अलावा देहरादून, चमोली, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण जलभराव और बाढ़ के खतरे का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके बाद आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने को लेकर पत्र भेजा गया है।IMD के साथ प्रशासन ने पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा फिलहाल टालने की सलाह दी है।

