देहरादून में टूटा 74 सालों का रिकॉर्ड, 3 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी…

Heavy Rain Breaks Last 74 Years Record In Dehradun : उत्तराखंड में लगातार हो रही  बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते मौसम विभाग ने शनिवार को फिर राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट जारी किया है।

आज यानी 30 अगस्त को  सुबह से धूप देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य के 3 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। जिसमें देहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

वहीं राज्य के अन्य जिलों टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, पौड़ी के कुछ जगह भारी बारिश का येलो अलर्ट के  साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।

आने वाले दिनों की बात करें तो मौसम विभाग निदेशक द्वारा बताया गया है कि आगामी 5 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही विभाग के अनुसार प्रदेशभर में  15 सितंबर तक प्रदेशभर में खराब मौसम बना रह सकता है और 15 सितंबर के बाद मौसम थोड़े ठीक होने के आसार हैं। वहीं देहरादून में 24 घंटे के भीतर बीते 74 सालों का रिकॉर्ड टूटा ।

Srishti
Srishti