देहरादून समेत 4 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, प्रशासन अलर्ट मोड पर…

Heavy Rain Orange Alert In 4 District : उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते मौसम विभाग ने शुक्रवार को फिर राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट जारी किया है।

आज यानी 29 अगस्त को  सुबह से ही बारिश देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य के 4 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। जिसमें देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं राज्य के अन्य जिलों में भी भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। IMD के पूर्वानुमान के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिसके बाद भारी बारिश को देखते हुए IMD के साथ प्रशासन ने लोगों को पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा फिलहाल टालने की सलाह दी है।

Srishti
Srishti