Heavy Rain Orange Alert In 6 District : उत्तराखंड में लगातार मौसम बदल रहा है। जिसके चलते मौसम विभाग ने सोमवार को फिर राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 25 अगस्त को एक बार फिर सुबह से ही उत्तराखंड का मौसम बिगड़ा हुआ है। मौसम विभाग ने राज्य के 6 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। जिसमें देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली , नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं राज्य के अन्य जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। विभाग के अनुसार प्रदेशभर में 25 अगस्त को भी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 27 अगस्त तक प्रदेशभर में खराब मौसम बना रह सकता है।
इसके अलावा राज्य में भारी बारिश के चलते देहरादून, उत्तरकाशी और चमोली जिले के स्कूलों में 1 से 12 तक और आंगनबाड़ी केंद्रों में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा छूटी घोषित की गई है। IMD के साथ प्रशासन ने पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा फिलहाल टालने की सलाह दी है।

