Heavy Rain Orange Alert In Dehradun On Janmashtami: उत्तराखंड में मानसून लगातार कर बार पा रहा है शनिवार 16 अगस्त, जन्माष्टमी के दिन भी मौसम बिगड़ा रहने वाला है। मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही लोगों से सावधानी बार अपने और जरूरी होने पर ही यात्रा करने की अपील की गई है।
मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह के द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार 16 अगस्त को देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, पिथौरागढ़ और चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। आपको बता दें कि बीते एक हफ्ते में मौसम अपने चरम पर है जिसको देखते हुए देहरादून में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल पूरे हफ्ते बंद रहे जिसके चलते बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस लेनी पड़ी।

