Heavy Rain Orange Alert In Uttarakhand: उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो चुका है और इसके चलते राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
किन जिलों में होगा ऑरेंज अलर्ट
आपको बता दें, उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने मंगलवार को भी ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए देहरादून समेत पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, राज्य के अन्य जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, बीते 24 घंटों में राज्य में 35 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि सामान्य वर्षा 8.6 मिमी होती है।
भूस्खलन से तबाही
देहरादून और मसूरी में भारी बारिश के कारण 7 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जीएमएस रोड, कांवली में 3 मकान ढहे , वहीं विवेक विहार, जाखन में 2 मकान धराशायी हुए , इसके अलावा दीपनगर वार्ड में पुश्ता गिरा, इसके साथ ही, सराय कॉलोनी, मसूरी में 2 मकान प्रभावित हुए इसके साथ ही कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
मौसम विभाग की अपील
इसके साथ ही भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग के द्वारा लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने, और किसी भी स्थिति में नदी-नालों के करीब न जाने, साथ ही, रात के समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है। इसके अलावा, पर्वतीय क्षेत्रों में आवश्यक न हो तो यात्रा टालने की सलाह भी दी गई है।
जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट पर रखते हुए आपदा प्रबंधन टीमों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं।

