Heli Ambulance Crash in Kedarnath Dham: हाल ही में केदारनाथ धाम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें एक हेली एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। केदारनाथ धाम में शनिवार को एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हेलीपैड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान हेलीपैड पर अफरा तफरी मच गई। आपको बता दें कि हेलीकॉप्टर में 3 यात्री सवार थे।
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हादसा
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान केदारनाथ में हुए हादसे की घटना शनिवार की बताई जा रही है। आपको बता दें, मरीज को रेस्क्यू करने के लिए संजीवनी हेली एम्बुलेंस केदारनाथ पहुंची थी, जिसे अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत एक डॉक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ भी मौजूद था। पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा चल गया।

लगातार हो रहे हेली हादसे
चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टर के हादसे का शिकार होने की यह कोई पहली खबर नहीं है, इससे पहले भी बद्रीनाथ और गंगोत्री में हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था। जिसमें पायलट समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी। आज हुए बद्रीनाथ में हेलीकॉप्टर हादसे में भी चार लोग सवार थे जो सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

