23 दिसंबर को Haridwar दौरे पर आयेंगे उपराष्ट्रीयपति, जानिए रूट डायवर्सन के साथ क्या होगा यातायात प्लान |

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 23 दिसंबर, शनिवार को Haridwar के दौरे पर आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति के आने को लेकर हरिद्वार की व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली गई है। यातायात पुलिस ने हरिद्वार में कुछ रूट डायवर्ट भी किए हैं। उपराष्ट्रपति दिल्ली से देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वीवीआईपी कार्यक्रम को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कुछ रूट डाइवर्ट किए हैं।

यह रहेगा Haridwar का रूट डायवर्सन |

  1. ऋषिकेश भानियावाला से हरिद्वार मार्ग पर सुबह 8 बजे से 2 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
  2. ऋषिकेश से भानियावाला की ओर आने वाले सभी वाहनों को एयरपोर्ट तिराहे पर रोका जाएगा।
  3. देहरादून से आने वाले सभी वाहनों को रानी पोखरी चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा।
  4. भानियावाला फ्लाईओवर से हरिद्वार की ओर जाने वाले सभी वाहनों को भानियावाला फ्लाईओवर पर रोका जाएगा।
  5. ऋषिकेश से नेपाली फार्म की ओर आने वाले सभी वाहनों को नेपाली फार्म पर रोका जाएगा।
  6. ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर जाने वाले वाहनों को ऋषिकेश से बायाचिला होते हुए हरिद्वार की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

Haridwar सुरक्षा के लिहाज़ से चप्पे–चप्पे पर होंगे जवान |


हरिद्वार में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे को लेकर सुरक्षा इंतजाम चाक चौबंद कर ली गई है जिसको जांचने के लिए गुरुवार को कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने आईजी गढ़वाल करण सिंह नागन्याल और एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के साथ रूट का जायज लिया। साथ ही गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय और हरिहर आश्रम कनखल के सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की।

Haridwar में कल होगा वीवीआईपी मूवमेंट |


गुरुवार को अधीनस्थों की बैठक लेते हुए डीजीपी ने कहा की सीसीआर में 4 दिन तक हरिद्वार में वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने सभी अधीनस्थों से कहा कि हरिद्वार में अगले तीन-चार दिन में भी वीवीआईपी मूवमेंट रहेगा इसीलिए पुलिस को हर मिनट चौकन्ना रहने की जरूरत है। हरिद्वार में उपराष्ट्रपति के होने वाले कार्यक्रम स्थलों के आसपास और भीड़भाड़ वाली जगह पर सुरक्षा के लिए इंतजाम करने और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात की करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़े:  Building Tax : डीएम द्वारा भवन कर की 15% बढ़ोतरी हुई वापस, सीएम धामी के आदेश से 25 हजार लोगों को मिलेगी राहत

यह भी पढ़े।

अगर आप भी New Year मनाने Nainital जाने का प्लान बना रहे हो, तो यह खबर आप के लिए है ज़रूरी |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.