Hottest Day Of Season : आज सीजन का सबसे गर्म दिन, पारा हुआ 37 डिग्री के पार, सामने आ रहे त्वचा रोग के मामले, त्वचा का रखे खास ख्याल

उत्तराखंड (Hottest Day Of Season) में बढ़ती गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने 6 जिलों में तेज हवाएं चलने का अलग जारी किया है मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को देहरादून के साथ उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में 30 किलोमीटर से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं तो वही कही आकाश से बिजली भी चमक सकती है। इसके अलावा हरिद्वार, पौड़ी, उधम सिंह नगर में मध्य से तेज़ हवाई चलने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को सीजन का सबसे गर्म दिन दर्द किया जा सकता है। आईएमडी ने आज का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना जताई है। आपको बता दें कि 25 अप्रैल को यानी बृहस्पतिवार को तेज धूप निकलने से परेशानी हुई लेकिन तेज हवाएं चलने से लोगों को थोड़ी राहत भी मिली I इस दिन देहरादून का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। Hottest Day Of Season

त्वचा का रखे खास ख्याल I Hottest Day Of Season

बढ़ती गर्मी के साथ ही उत्तराखंड में त्वचा रोग के मरीजों में भी इजाफा देखा जा रहा है। उत्तराखंड में त्वचा की बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन जिला अस्पताल में बीते 8 साल से त्वचा रोग विशेषज्ञ का पद खाली है। तापमान बढ़ने के कारण लोगों को खुजली, त्वचा का लाल होना, फुंसी और फंगल इंफेक्शन हो रहा है। ऐसे में त्वचा का ख्याल रखना बहुत जरूरी है त्वचा का ख्याल नहीं रखने पर आगे चलकर गंभीर बीमारी हो सकती है। Hottest Day Of Season

यह भी पढ़े |

Uttarakhand Weather Report: पर्वतीय क्षेत्रों में 13 अप्रैल से बारिश का येलो अलर्ट जारी, लगातार बदल रहा है मौसम