देहरादून में फिर शुरू होगी आइस स्केटिंग, USA से पहुंचे एक्सपर्ट…

Ice Skating Rink To Start Again In Dehradun: देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 13 वर्षों से बंद पड़ी आइस स्केटिंग रिंक एक बार फिर शुरू होने जा रही है। इस रिंक को दोबारा चालू करने के लिए अमेरिका से दो इंजीनियर और एक एनआरआई विशेषज्ञ देहरादून पहुंचे हैं।

अमेरिका से पहुंचे विशेषज्ञ

कनाडा के वेंकटेशन थंगराज, पिछले 17 वर्षों से अमेरिका में आइस स्केटिंग खेल रहे हैं, वो इस प्रोजेक्ट में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने ही अमेरिका में काम कर चुके दो अनुभवी इंजीनियरों को इस कार्य के लिए जोड़ा है।

इनमें से एक इंजीनियर आइस रिंक की मशीनों पर 25 साल से काम कर रहे हैं, जबकि दूसरे कंप्यूटर और तकनीक के जानकार हैं। शुरुआत में दोनों इंजीनियर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मदद कर रहे थे, लेकिन अब वे अंतिम काम पूरा करने के लिए खुद देहरादून आ गए हैं।

मशीनों की टेस्टिंग पूरी

आपको बता दें, रिंक की सभी मशीनों की जांच पूरी हो चुकी है। रिंक के नीचे लगे 3 कंप्रेसर बर्फ बनाने का काम करेंगे। इनमें दो मशीनें लगातार चलेंगी और एक को रिज़र्व में रखा जाएगा।

खेल विभाग के विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा के अनुसार, अब केवल एक हफ्ते का काम बचा है और अप्रैल के अंत तक देहरादून में आइस रिंक पूरी तरह चालू हो जाएगा।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.