भारतीय सेना को मिले 419 नए जांबाज, IMA से पासआउट हुए 32 विदेशी कैडेट भी…

IMA Passing Out Parade Dehradun: भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में शनिवार का दिन बहुत खास रहा। 419 जेंटलमैन कैडेट्स ने “तन, मन और जीवन देश को समर्पित करने” की शपथ के साथ भारतीय सेना में कदम रखा। इसके साथ ही 9 मित्र देशों के 32 कैडेट्स ने भी ट्रेनिंग पूरी कर सेना में जाने की तैयारी पूरी कर ली।

पासिंग आउट परेड का आयोजन बड़े ही गर्व और जोश के साथ हुआ। श्रीलंका के सेना प्रमुख ने परेड की सलामी ली और कैडेट्स का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर उन कैडेट्स को सम्मान भी दिया गया, जिन्होंने ट्रेनिंग के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया।

जिन कैडेट्स ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया

  • स्वॉर्ड ऑफ ऑनर और सिल्वर मेडल: अनिल नेहरा
  • गोल्ड मेडल: रोनित रंजन
  • ब्रॉन्ज मेडल: अनुराग वर्मा
  • टीईएस सिल्वर: कपिल
  • टीजी सिल्वर: आकाश भदौरिया
  • चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर: केरन कंपनी

यह समारोह न केवल कैडेट्स के लिए, बल्कि उनके परिवारों और पूरे देश के लिए गर्व का पल था। सभी नए ऑफिसर्स को अब भारत की सेवा का अवसर मिलेगा। इन युवाओं का जज़्बा और समर्पण देश की रक्षा के लिए एक नई ऊर्जा लेकर आएगा।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.