उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, मैदानी इलाकों में भी…

IMD Issued Heavy Rain Yellow Alert In Uttarakhand : उत्तराखंड में फिलहाल बारिश की रफ्तार धीमी हुई है। इस बीच, मौसम विभाग ने गुरुवार को पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट जारी किया है।

येलो अलर्ट जारी

आज यानी 11 सितंबर को सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश को देखते हुए  येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि मैदानी इलाकों में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।

इसके साथ ही, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
इसके अलावा आने वाले दिनों की बात करें तो मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि आगामी 14 सितंबर तक प्रदेश में हल्की बारिश की आशंका जताई गई है।

सड़कें बुरी तरह प्रभावित

अत्यधिक बारिश की वजह से इस साल प्रदेश की सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। मलबा और भूस्खलन के कारण कुल 288 सड़कों में से 101 सड़कें यातायात के लिए खोल दी गई है।

जिलेवार स्थिति की बात करें तो पौड़ी में 18, टिहरी में 20, चमोली में 31, रुद्रप्रयाग में 23, उत्तरकाशी में 22, देहरादून में 14, हरिद्वार में 1, पिथौरागढ़ में 22, अल्मोड़ा में 23, बागेश्वर में 7, नैनीताल में 6 सड़कें बंद हैं। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग ने 671 जेसीबी बंद मार्गों को खोलने के लिए तैनात किए हैं ।

Srishti
Srishti