IMD Issued Orange Alert : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की सुबह की शुरुआत बारिश से हुई। उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग के द्वारा देहरादून समेत 6 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की माने तो 21 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में कुछ स्थानों में भारी बारिश हो सकती है, जिसे देखते हुए विभाग के द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो वही संवेदनशील जगहों में यात्रा करने वाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
विभाग के द्वारा 22 जुलाई के लिए भी भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों पर आवाजाही करने वाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। तो वही विभाग के द्वारा जारी किए गए अलर्ट को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

