IMD Issued Red And Orange Alert In Uttarakhand : उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते मौसम विभाग ने मंगलवार को फिर राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट जारी किया है।
आज यानी 2 सितंबर को लगातार सुबह से ही बारिश देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य के 2 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। जिसमें देहरादून और उत्तरकाशी में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
वहीं राज्य के अन्य जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। वहीं, विभाग ने तेज बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ को लेकर चेतावनी दी है।
आने वाले दिनों की बात करें तो मौसम विभाग निदेशक द्वारा बताया गया है कि आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश में में भारी बारिश की संभावना बताई है। साथ ही, भारी बारिश को देखते हुए कई जिलों में अवकाश घोषित किया गया है। IMD के पूर्वानुमान के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। साथ ही, प्रशासन ने लोगों से सतर्क की अपील की है।
वहीं , चमोली जिले के बद्रीनाथ धाम के पहाड़ों के साथ साथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नंदा घुंघटी, रुद्रनाथ के ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी देखने को मिली। जिससे मौसम में ठंड का अहसास बढ़ गया है।

