IMD का पूर्वानुमान, दिसंबर की शुरुआत में मौसम दिखाएगा तेवर…

IMD Issues Rain And Snow Alert : उत्तराखंड में  मौसम लगातार करवट ले रहा है। प्रदेश में  महसूस की जा रही सुखी ठंड से लोग परेशान हैं। लेकिन IMD के अनुसार 5 दिसंबर से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

आपको बता दें, IMD के पूर्वानुमान के अनुसार 4 दिसंबर को राज्य में मौसम शुष्क रहने के आसार है। वहीं, पर्वतीय इलाकों में सुबह शाम पाला गिरने से ठंड में बढ़ सकती है। जबकि 5 दिसंबर से उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही, 3200 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार जताए गए है।

IMD के अनुसार आने वाले दिनों की बात करें तो 6 दिसंबर को फिर मौसम साफ बताया गया है। वहीं, 7 और 8 को फिर  बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक  बारिश और बर्फबारी से न केवल तापमान में गिरावट आएगी बल्कि लोगों को सुखी ठंड से भी राहत मिलेगी।

Srishti
Srishti