IMD Issues Weather Alert In Uttarakhand: IMD ने आज यानी मंगलवार को उत्तराखंड के कई हिस्सों में एक बार फिर से बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा।
ऑरेंज अलर्ट जारी
आपको बता दें, मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसी को देखते हुए देहरादून के लिए येलो अलर्ट और पौड़ी व रुद्रप्रयाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश के संकेत
इसके साथ ही, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों के कुछ इलाकों में तेज गर्जना और बारिश के अनुमान लगाए गए है।
आपको बता दें, IMD के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में मौसम 6 जून तक लगातार करवट लेगा। हालांकि, 7 और 8 जून को उत्तराखंड में मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है।

