राज्य में नई शराब दुकानों पर फिलहाल रोक, मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश…

Important News for Liquor Shop Owners: शराब व्यापारियों के लिए अहम खबर सामने आई है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विभिन्न जिलों से कई शिकायत आई हैं जिसको मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नई शराब की दुकानों के खुलने पर फिलहाल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

शिकायतों के बाद सख्त कदम

जिसके बाद, मुख्यमंत्री धामी को प्रदेश के कई इलाकों से नई शराब की दुकानों को लेकर शिकायतें मिली हैं। इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जरूरी कदम उठाने के लिए निर्देश दिए हैं। जिसके बाद उन्होंने मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को निर्देश दिए हैं कि नई दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया पर पुनर्विचार किया जाए और जब तक स्पष्ट आदेश न हों, तब तक किसी भी नई दुकान को स्वीकृति न दी जाए।

स्थानीय स्तर पर हो रहा विरोध

उत्तराखंड के कई इलाकों, जैसे दौलाघट (अल्मोड़ा), में लोगों ने शराब दुकानों के खिलाफ प्रदर्शन किया। खासतौर पर महिलाओं ने कहा कि स्कूल, मंदिर और अस्पताल के पास शराब की दुकानें नहीं होनी चाहिए।सरकार की नीति के अनुसार पहले से ही धार्मिक और शैक्षिक जगहों के पास शराब की दुकानों की अनुमति नहीं है। मुख्यमंत्री भी कई बार ये साफ कर चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, कई जिलों में लोगों ने नई शराब की दुकानों के खिलाफ जिलाधिकारियों अफसरों से शिकायत की। लगातार बढ़ते विरोध को देखते हुए सरकार अब इस पूरी प्रक्रिया पर दोबारा सोच विचार कर रही है।

मुख्य सचिव ने दिए सख्त निर्देश

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सभी जिलाधिकारियों को नई दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया को रोकने और इस पर फिर से विचार करने के निर्देश जारी किए हैं। सभी जिलों को इस पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा गया है।

ये भी पढ़े:  UPNL Update: उत्तराखंड में उपनल कर्मचारियों के लिए आई एक बड़ी खुशखबरी,10% वेतन बढ़ाने का फैसला |
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.