India Pakistan War Mock Drill: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के द्वारा लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे जवाब में पाकिस्तान भी बड़े-बड़े दावे कर रहा है। इसी क्रम में अब मोदी सरकार के द्वारा पूरे देश भर में युद्ध की मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन के बीच में केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा सभी राज्यों को 7 मई को युद्ध मॉक ड्रिल किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। मॉक ड्रिल के अंतर्गत हवाई हमले की सूरत में बचाव और एहतियात बरतने की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसको लेकर आज दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक की जाएगी।
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बीते 12 घंटे में दो बार मुलाकात की है जिससे प्रयास लगाए जा रहे हैं की बहुत जल्द भारत पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने जा रहा है। केंद्रीय सरकार के द्वारा दिए गए मॉक ड्रिल के आदेश के अंतर्गत बुधवार 7 मई को देश के 244 जिला में युद्ध का मॉक ड्रिल किया जाएगा। इसके अंतर्गत जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात जैसे बॉर्डर राज्य भी शामिल है। मॉक ड्रिल के दौरान युद्ध का सायरन, ब्लैकआउट और युद्ध के दौरान जगह खाली करने की रिहर्सल की जाएगी।




