Indigo Flights Cancelled In Dehradun: देशभर में चल रही बड़ी एयरलाइंस इंडिगो की कई फ्लाइट कैंसिल होने के चलते यात्रियों को काफी नुकसान हो रहा है और कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे देश भर के साथ ही इसका असर देहरादून में भी देखने को मिला। शुक्रवार 5 दिसंबर को देहरादून से इंडिगो की 13 उड़ाने रद्द की गई जिसके चलते करीब 100 यात्री एयरपोर्ट पर ही फंस गए, जिनकी इंडिगो द्वारा मदद की जा रही है।
फ्लाइट कैंसिल होने के चलते के बाद इंडिगो एयरलाइंस के द्वारा उड़ानों के टिकट भी महंगे कर दिए गए हैं जो टिकट पहले 3,500 रुपए में आता था अब वही टिकट 25,000 में बेचा जा रहा है तो वही दिल्ली से हैदराबाद के लिए टिकट 80,000 रुपए तक का हो गया है जिसके चलते लोगों को काफी नुकसान हो रहा है।
आपको बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस के देश भर में करीब 900 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल कर दी गई है। यात्रियों और इंडिगो एयरलाइंस की समस्या के चलते डीजीसीए ने पायलट ड्यूटी नियमों में वापस ले लिया है। देहरादून जौली ग्रांट एयरपोर्ट के डायरेक्टर भूपेश नेगी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार को इंडिगो की सभी उड़ाने देहरादून हवाई अड्डे से रद्द कर दी गई है यात्रियों के लिए हवाई अड्डे पर ही हेल्प डेस्क लगाई गई है।
