IPS Officers Transfer In Uttarakhand: उत्तराखंड के पुलिस महक में में तबादले की बड़ी खबर सामने आ रही है। गृह विभाग के द्वारा 15 आईपीएस अफसर के तबादले किए गए हैं की सूचना शुक्रवार को जारी की गई। गृह विभाग के द्वारा जारी की गई तब अगले की सूचना के अनुसार आईपीएस तृप्ति भट्ट को अपर सचिव गृह एवं कारगर की जिम्मेदारी के साथ ही एसपी फायर सर्विस की जिम्मेदारी भी सौंप गई है साथ ही
सचिव गृह शैलेश बगौली की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक विमीय सचदेवा रमन से मुख्यालय का चार्ज ले लिया गया है जबकि प्रोविजनिंग एवं मोनेटाइजेशन की जिम्मेदारी बरकरार रहेगी पाक में तैनात आईपीएस नीरू गर्ग को आईजी फायर सर्विस की जिम्मेदारी सौंप गई है।
आईजी कृष्ण कुमार वीके से सीआईडी की जिम्मेदारी हटाकर आईजी अरुण मोहन जोशी को दी गई है। कृष्ण के पास केवल पुलिस दूरसंचार रहेगा। आईजी मुख्तार मोहसिन से फायर सर्विस हटाकर उन्हें जीआपी की जिम्मेदारी दी गई। आईजी करन सिंह नगन्याल को आईजी कारागार बनाया गया है। आईपीएस नीलेश आनंद भरणे से पीएसी की जिम्मेदारी हटाई गई है। बाकी विभाग यथावत रहेंगे। आईपीएस सुनील कुमार मीणा से जीआरपी की जिम्मेदारी हटाते हुए बाकी यथावत रखे हैं। आईपीएस योगेंद्र सिंह रावत को आईजी कार्मिक के साथ मुख्यालय भी दिया गया है।
डीआईजी निवेदिता कुकरेती से फायर सर्विस हटाकर एसडीआरएफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस यशवंत सिंह को सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर, आईपीएस रामचंद्र राजगुुरु को एसपी पुलिस मुख्यालय, आईपीएस सरिता डोबाल को एसपी एटीएस, आईपीएस हरीश वर्मा को सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
