IRCTC Will Book Kedarnath Heli Tickets: इस बार केदारनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजिलेंस को सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं ताकि कोई टिकटों की कालाबाजारी न कर सके।
महंगे टिकट बेचने की शिकायतें
आपको बता दें, टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन IRCTC के जरिए होती है, फिर भी कई लोग यात्रियों से ज्यादा पैसे लेकर टिकट बेचते हैं। पिछले साल भी कई यात्रियों ने इस तरह की परेशानियों का सामना किया था।
सख्त कार्रवाई
इस बार सरकार ने फैसला किया है कि जो लोग टिकटों की कालाबाजारी या फर्जीवाड़ा करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, विजिलेंस टीम पूरे सिस्टम पर नजर रखेगी ताकि किसी यात्री को परेशानी न हो।
कहां से मिलेगी हेली सेवा?
केदारनाथ धाम के लिए हेलिकॉप्टर सेवाएं 3 जगहों से चलती हैं—गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी। इन रूट्स पर कई हेली कंपनियां काम करती हैं, जैसे पवन हंस, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन और एयरो एयरक्राफ्ट।
यात्रा के लिए पूरी तैयारियां
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने हेलिकॉप्टर सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं। इसके साथ ही, सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा ताकि यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा मिल सके।