ISIS Dehradun : देहरादून कनेक्शन के साथ गिरफ्तार हुआ ISIS एजेंट, कई आतंकवादी हमलों को दिया अंजाम

देश (ISIS Dehradun) में कई आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले ISIS के एजेंट को बांग्लादेश सीमा पर करने के बाद असम से गिरफ्तार कर लिया गया है। ISIS एजेंट हारिस फारुकी के पकड़े जाने के बाद आईएसआईएस का उत्तराखंड से कनेक्शन होने की बात सामने आई है।

देहरादून के यूनानी हकीम का बेटा है हारिस | ISIS Dehradun

हरीश फारूकी को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक यूनानी हकीम का बेटा बताया जा रहा है आपको बता दें कि स्थानीय इंटेलिजेंस और पुलिस के अनुसार हरीश बीते 10 सालों से देहरादून नहीं आया है केंद्रीय एजेंसी भी कई बार उसके बारे में जानकारी लेने के लिए देहरादून पहुंच चुकी है तो वहीं केंद्रीय एजेंसी ने असम से हरीश पार्कों फारुकी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है आपको बता दें कि उसके दोस्त अनुराग ने कुछ दिन पहले ही इस्लाम धर्म अपनाया था। ISIS Dehradun

लंबे समय से देहरादून नहीं आया है आरोपी

जानकारी के मुताबिक देहरादून का रहने वाला आरोपी हारिस फारूकी उर्फ हरीश अजमल फारुखी भारत में आईएसआईएस का प्रमुख है। वहीं इस संबंध में एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि हारिस फारूकी पिछले 10 से 12 सालों से देहरादून नहीं आया है। गलत गतिविधियों के चलते हारिस का परिवार के किसी भी सदस्य से संपर्क नहीं था। परिजनों के साथ भी संपर्क में नहीं है फारुकी एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दून पुलिस को इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच की थी। जिसमें यह सामने आया कि हारिस फारूकी अपने किसी भी परिजन के संपर्क में नहीं है और ना ही वह पिछले 12 सालों में देहरादून आया है। ISIS Dehradun

यह भी पढ़े |

सरकारी विभाग को 20 मार्च तक का दिया अल्टीमेटम, 139 करोड़ रुपए का देना होगा भुगतान

Rupa
Rupa

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.