Jila Panchayat And Block Head Election In Uttarakhand : उत्तराखंड में जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान प्रक्रिया आज शुरू हो गई, जिसके बाद आज शाम को ही मतदान की गणना भी की जाएगी। उत्तराखंड की 12 जिला पंचायत को बृहस्पतिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और 89 ब्लॉक को ब्लॉक प्रमुख मिल जाएंगे।
आपको बता दें कि 6 जिलों में जिला अध्यक्ष का चुनाव होना है लेकिन एक जिले पर हाई कोर्ट के द्वारा लगाई गई रोक के चलते नतीजा घोषित नहीं होगा, बाकी 5 में पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। आज सुबह निर्वाचन आयोग के द्वारा 10 बजे से जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू की।
मतदान 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा, इसके बाद मतगणना की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार मतदान एकल संक्रमणीय प्रणाली के अंतर्गत होगा, जिसमें सभी प्रत्याशियों के लिए प्राथमिकता पर वोट किया जाता है और शीर्ष प्राथमिकता वाले प्रत्याशी को ही विजेता घोषित किया जाएगा।

