Joshimath Rally: 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री धामी ने जोशीमठ में किया रोड शो, अनिल बलूनी के लिए मांगा समर्थन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने (Joshimath Rally) गढ़वाल संसदीय सीट के प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में जोशीमठ में रोड शो किया। आपको बता दे की सीएम धामी लगातार चुनावी जनसभाओं और रैलियों को संबोधित कर रहे हैं और उत्तराखंड की जनता से बीजेपी के लिए समर्थन मांग रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जोशीमठ में रोड शो के दौरान भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए सभी से समर्थन मांगा। यह रोड शो जोशीमठ इंटर कॉलेज चौराहा से चमोली टैक्सी स्टैंड तक निकाला गया।

सरकार की सभी उपलब्धियां को सामने रखा (Joshimath Rally)

रोड शो के दौरान सीएम धामी ने जनता के बीच सरकार की उपलब्धियां को रखा। आपको बता दें कि रवि ग्राम खेल मैदान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता से गढ़वाल संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए समर्थन मांगा। Joshimath Rally

यह भी पढ़े

आज से सील हो जाएंगी उत्तराखंड की अंतरराष्ट्रीय सीमाएं, 17 अप्रैल से राज्य में रहेगा ड्राई- डे

ये भी पढ़े:  दून में बढ़ता स्वाइन फ्लू का प्रकोप, H1 N1 के दो नए मरीजों की हुई पुष्टि | H1N1 Two Positive Cases In Dehradun
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.